भागवत सुनने से प्रेत पीड़ा दूर होती है एवं पांच महापापों से मुक्ति मिलती है

0
181

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के भीम नगर मीणा के खेड़ा में चल सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत कथा से जीव को अधोगति से तारने का काम करती है भागवत कथा ग्राम भीमनगर में आयोजित भागवत कथा में कथावाचक सूर्य प्रकाश ने बताया कि भागवत महात्म्य मैं वर्णन आया है कि भागवत प्रेत पीड़ा तक का विनाश कर देती है जो जीव शुद्ध मन से एकाग्र चित्त होकर भागवत सुन लेता है उसके सारे जीवन के पाप क्षण मात्र में भस्म हो जाते हैं जो जीव अधोगति में जाता है ऐसे जीव को भी भागवत मुक्ति प्रदान कर देती है धुंधकारी जैसा पापी प्राणी भी जब भागवत का आश्रय लेता है तो वैकुंठ से भगवान के पार्षद स्वयं लेने आते हैं पांच प्रकार के शास्त्र में पांच महा पापी बताए हैं.

ब्रह्म हत्या करने वाला गौ हत्या करने वाला सोने की चोरी करने वाला सुरा पान करने वाला और सुरा पान करने वाले की संग करने वाला ऐसे पांच महा पापी भी यदि भागवत का एक श्लोक भी यदि उनके कानों में पड़ जाता है तो निश्चित ही वह मोक्ष गामी हो जाते है और भागवत का महात्मा बताते हुए कहा जिन माताओं बहनों के संतान उत्पत्ति में बार-बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में उनको जरूर भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए और बताया कि भागवत कथा में निमंत्रण की आशा नहीं रखनी चाहिए संसार के लोग डॉक्टर के पास में तो बिना बुलाए जाते हैं पर भागवत में निमंत्रण की आशा रखते हैं कथा सत्संग में पिता के घर पर गुरु के घर पर और भगवान के दरबार में पीला निमंत्रण जाए तो अधिक पुण्य मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।