कोली समाज विकास ट्रस्ट द्वारा संकल्प रक्तदान शिविर आयोजित

0
708

संवाददाता भीलवाड़ा। कोली समाज द्वारा कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा एव हाथ करघा बुनकर समिति शाहपुरा के सयुक्त तत्वाधान में कोली समाज सामुदायिक भवन कोली कॉलोनी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ। हाथ करघा अध्यक्ष नाथूलाल रोदिया ने बताया कि शाहपुरा में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमें युवाओं की विशेष भागीदारी रही।समाज के नरेश आमेरिया ने बताया कि रक्तदान के साथ रक्तदाता ने कोरोना महामारी को जड़ मूल से खत्म कर बचाव का संकल्प लिया।शंकरलाल बछापरिया, रामप्रताप तलाया,
देवकरण रोदिया ने बताया कि अध्यक्ष डालचंद बछापरिया के नेतृत्व में 50 युवाओं ने सहयोग दिया। शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल रक्तदान संग्रहण द्वारा कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
इससे पूर्व बाबा रामदेव एव बाबा भीमराव की तस्वीरों पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।