भीक्षावृति करते बच्चों को दस्तयाब कर उनके परिजनों से की समझाईश

0
197

– बाल कल्याण समिति व श्रम विभाग ने भद्रकाली मन्दिर परिसर में की कार्यवाही
हनुमानगढ़।
 जिले में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के तहत चलाए जा रहे अभियान में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के साथ बाल श्रम की बैठक में भिक्षावृत्ति और बाल श्रम को रोकने हेतु चर्चा हुई। बैठक के दौरान अभियान चलाकर बाल कल्याण समिति द्वारा गुरूवार को भद्रकाली मंदिर परिसर में सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, सदस्य अनुराधा सहारण, सदस्य सुमन सैनी श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी, मानव तस्करी यूनिट के दयाराम द्वारा संयुक्त रुप से भिक्षावृत्ति करते हुए 10 से 12 बच्चों को दस्तयाब किया। इस मौके पर बालकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर उनसे समझाइश की गई। सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने कहा इस तरह के अभियान जिले में निरंतर जारी रहेंगे। भिक्षावृत्ति एक सामाजिक अभिशाप है इसे हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास से दूर करने की कोशिश करेंगे। बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही शहर के अन्य भाग में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। महिला सदस्य सुमन सैनी व अनुराधा सहारण ने छोटी-छोटी बच्चियों से भीख मंगवाने की प्रक्रिया को बहुत ही दुखदाई और चिंताजनक बताते हुए उनके परिजनों को चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा इस तरह का काम नया करवाने की बात कही। बाल श्रम अधिकारी अमरचंद लहरी ने कहा कि 22 अक्टूबर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पूरे जिले की कार्रवाई पर बिंदुवार चर्चा होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।