जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपने आशियाना को बचाने की गुहार लगाई

0
121
हनुमानगढ़। लेबर कॉलोनी वाशिंदो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपने आशियाना को बचाने की गुहार लगाई। ज्ञापन में वाशिंदो ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा बार-बार गरीब मजदूरों को उजाड़ने एवं नगर परिषद द्वारा बसाये गये मजदूर कॉलोनी के बाशिंदों के मकानों को अतिक्रमण बताकर उजाड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 51 लेबर कॉलोनी को पूर्व में 30 वर्ष पहले फरवरी 2004 में अन्यत्र से उठाकर उक्त वार्ड में प्लाट काटकर दिये थे जिसमें कई बाशिन्दों को रसीदें भी दी गई थी और मौके पर टी. रविकान्त जिला कलेक्टर, एसडीएम रतनसिंह लाम्बा, नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता मोतीराम गोदारा, चैयरमैन पवन अग्रवाल, व वार्ड के पार्षद फुलादेवी जुनेजा भी मौजूद थे। उक्त लेबर कॉलोनी में 20-25 फुट के गड्डे थे वहां इन्हें बसाया गया था। मजदूरों ने मेहनत कर उक्त खड्डे भरकर और जैसे-तैसे अपने मकानों का निर्माण करवाया था और बिजली-पानी के भी वहां कनैक्शन लिये गये थे।
अब जब से नगरपरिषद के चुनाव हुए हैं ओर सभापति नियुक्त हुए हैं तब से पूरे शहर में दुकानो, आवासीय प्लाटों की नीलामी की एक लहर चला रखी है और अब जगह नहीं बेचने पर उक्त मजदूर कॉलोनी को निशाना बनाया गया है और यहां भी कई प्लाट नीलाम कर दिये हैं जबकि उन प्लाटों में मजदूर लोग परिवार सहित रह रहे हैं और निवास कर रहे हैं। उक्त लेबर कॉलोनी करीब 25-30 वर्षों से बसी हुई है। बुन्द-बुन्द जोड़कर अपने आशियाने बनाये हैं लेकिन अब इन्हें उजाड़ा जा रहा है जो उचित नहीं है। लेबर कॉलोनी वाशीन्दो अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गुहार है कि है कि गरीब मजदूरों को उक्त नगरपरिषद के अन्याय से बचाया जाये और सख्त आदेश फरमाया जावे कि हिटलर कार्यवाही ना करें और गरीब परिवार सड़क पर ना आवे इसके अलावा गरीब परिवारों के पास और कोई सिर छुपाने का साधन नहीं है। इस मौके पर रविंद्र बावरी, सोहनलाल, मंगतराम ,सीताराम, मनोज कुमार ,विमला, कमला सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।