गांव से चंदा इकट्ठा करके एक लाख की लागत से युवाओं ने गांव में पौधारोपण किया

0
371

संवाददाता भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत गढ़वालो का खेड़ा के रामनगर (बोरखेड़ा) गांव में युवा टीम ने मिलकर गाँवो वालो से चंदा इकट्ठा करके 100 पौधे व ट्रीगार्ड लगाए जनसेवक प्रहलाद मेघवंशी ने बताया कि गांव के युवा साथी कैलाश सोलंकी मनफूल चौधरी भंवर लाल चौधरी पवन कुमार भंवर रामजस शिवराज जाट और पूर्व सरपंच प्रमोद देव जाट,युवा नेता हरफूल गढ़वाल रामदेव मेघवंशी आदि जनसेवक ने रामनगर( बोरखेड़ा) को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।
ओर पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।