संवाददाता भीलवाड़ा। नवकार महामन्त्र में अपार शक्ति निहित है, जो इसको मन से जपता है उसकी आत्मा शुद्ध बन जाती है, और वो नरकगति में नही जाता है। जीवन मे सुख शांति पाने के लिए नवकार महामन्त्र का जाप जरूर करे। उक्त विचार तपाचार्य जयमाला म.सा. की सुशिष्या चंदनबाला ने महावीर भवन में आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किये। धर्मसभा में आचार्य आनंद ऋषि म.सा. का 121 वा जन्मोत्सव नवकार महामन्त्र का सामूहिक जाप करके मनाया गया। आसींद में हर रविवार को पिछले 23 सप्ताह से नवकार महामन्त्र का सामूहिक जाप श्रावक – श्राविकाओं द्वारा किया जा रहा है। जाप के पश्चात लक्की ड्रा निकाला जाता है जिसके विजेता कमलेश चौधरी रहे। धर्मसभा में ब्यावर से आये कवि श्याम अंगारा ने भजन प्रस्तुत कर महासती के गुणगान किये। साध्वी आनंद प्रभा, डॉ चन्द्र प्रभा, सुरभि म.सा. ने नवकार महामन्त्र के जपने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। धर्मसभा में ताल, भीम, बैंगलोर से आये श्रावक – श्राविका का संघ के संरक्षक शांति लाल बनवट , संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह चौधरी ने स्वागत किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।