गोविन्द नाम जपने से हर कष्ट का निवारण संभव – विज्ञानानंद सरस्वती

228

– टाउन गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
हनुमानगढ़।
 टा. की गौशाला प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज दुसरे दिन  उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का वाचन करते हुए शतायु संत परम दुर्लभ संत श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से ज्ञान भक्ति और वैराग्य की कथा सुनाई और भागवत कथा का मंगलाचरण सुनाया। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि परमात्मा का नाम जपने से तीन तरह के अधिदैविक, आदि भौतिक और आध्यात्मिक का नाश होता है। और उनका नाश होने से प्रभु की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि मनुष्य की आत्मा को दो रोग लगे है। बार-बार जन्म लेना और बार-बार मरना। इन दोनों रोगों से छुटकारा पाने के लिए गोविन्द नाम का जाप करना चाहिए। तन मन व आत्मा की शान्ति के लिए परमात्मा का नाम ही अंतिम सहारा है। सरस्‍वती जी ने भक्ति ज्ञान और वैराग्य प्रसंग के माध्यम कृष्ण मीरा के प्रेम भगती कथा को सुनाया और समझाया कि जब भक्ति के बिना ज्ञान और वैराग्य वृद्ध हो गये तब नारद जी के सत्संग से देवी भक्ति के पुत्र ज्ञान व वैराग्य जवान हुए। और उसके बाद ही भक्ति को वृन्दावन में वास मिला। कथा का वाचन करते हुए सरस्वती जी ने भगत प्रहलाद व हिरण्यकश्यप की कथा एवं भगत ध्रुव, वामन अवतार की कथा का विस्तार से सुना और संजीवन झांकी दिखाई।कथा के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक सतीश बसंल ने बताया  सर्वजन कल्याणार्थ भाव से दिव्य साधनात्मक जीवनोपयोगी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से सभी को अपना कल्याण करने का एक दुर्लभ अवसर श्री गौशाला समिति चिल्ड्रन स्कूल के सामने गौशाला हनुमानगढ़ टाउन में  8 नवम्बर से 15 नवंबर तक  प्राप्त हो रहा है । सभी भगवत प्रेमी साधक गण इस दुर्लभ अवसर का अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर पुण्य के भागी व लाभ प्राप्त करें । आज कथा में पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने पहुंचकर संतों का आर्शीवाद प्राप्त किया । इस मौके पर समिति के सदस्य ओम सोनी ने बताया यह कथा 8 नवंबर से 15 नवंबर तक रोजाना दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी, 15 नवंबर 2021 सोमवार को पूर्णाहुति व भंडारा प्रातः 9.00 बजे होगा । सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन समय पर पहुच कर श्री भागवत कथा का सवर्ण कर अपने जीवन को धन्य करे । इस मौके पर अमित गोयल, अमित बंसल, गौशाला समिति अध्यक्ष मनोहर बंसल,सचिव रमेश जुनेजा, राकेश बंसल, भूषण जिंदल,सौरभ अग्रवाल, एडवोकेट जगदीश गुप्‍ता,सतीश बंसल, ओम सोनी, अरविंद सोनी, पुरषोत्तम दादरी, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी एडवोकेट,घीसा राम जी व अन्य शहरवासी श्रद्धालु भगत उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।