भाविप का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नवरात्र उत्सव का आगाज हस्ताक्षर अभियान से किया

0
256

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद द्वारा रामनिवास धाम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नवरात्र उत्सव का आगाज किया गया। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी रामदयालजी महाराज के वर्चुअल सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शाहपुरा की उपखंड अधिकारी आईएएस डा. शिल्पासिंह, आरएसएस के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, सत्यप्रकाश काबरा, चान्दमल मूंदड़ा, भाविप के सचिव सत्यनारायण सेन भी मौजूद रहे।
आचायश्री रामदयालजी महाराज ने अभियान के प्रति शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंख जरूरत के लिए प्रेरित करता है इसलिए अपनी बेटियों को हौसलों का पंख दें। उन्हें आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास पैदा करें। बेटियों के मन में भय पैदा नहीं करें, बल्कि उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। अपने घर परिवार को बेटियों से सजाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।