संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के प्रमुख चौराहे पर नाले की सफाई के नाम पर दुकान के बाहर ढके हुए नाले को तोड़कर पालिका द्वारा व्यवसायी को परेशान करने का आरोप सामने आया है। जानकारी अनुसार कस्बे के त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित नाले के पास बनी दुकान के सामने ढके हुए नाला को सफाई के नाम पर नाले को तोड़ दिया गया। 2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद न तो वहां पर ठीक प्रकार से सफाई हो पाई और ना ही अब तक वापस नाले को ढकया जा सका व्यवसायी द्वारा कई बार पालिका प्रशासन को नाला ढकवा ने की बात कहीं गई लेकिन जानबूझकर अनसुना कर दिया जिससे 2 महीने से दुकान का शटर भी नहीं खोला जा सका। करीब 400 मीटर लंबे इस बरसाती नाले से कस्बे के नालियों का पानी भी यहीं से होकर गुजरता है। परंतु द्वेषता पूर्वक मात्र इस ही स्थान पर नाला सफाई के नाम पर कचरा निकालने को लेकर तोड़फोड़ कर दी गई। तोड़फोड़ में पूरी दुकान के सामने 10 फीट अधिक चोड़ें और 6 फीट गहरे नाले के कारण दुकान में आना-जाना भी असंभव हो गया है। पालिका द्वारा 2 महीने से व्यवसाई को तारीख पर तारीख दे रहे है गौरतलब है कि पालिकाध्यक्ष और व्यवसायी की पूर्व कार्यकाल में मित्रता की मिसाल दी जाती थी लेकिन आपसी मतभेद मनमुटाव के कारण आम नागरिकों के नियमों को भूलकर नगर पालिका नियमों को तोड़ मरोड़ कर तकनीकी कारण बताकर व्यवसायी को प्रताड़ित किया जा रहा है नगर पालिका और उसके अधिकारी चाहते तो चंद दिनों में समस्या का समाधान हो सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।