सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण को लेकर व्यवसायियों ने दिखाया आक्रोश

0
176

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र में त्रिमूर्ति चौराहे के पीछे राम टॉकीज के पास के व्यवसाय कर्ताओं ने सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्रशासन की शह पर अतिक्रमण करने को लेकर आक्रोशित हो गए और नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपनी समस्या का ज्ञापन दिया सोशल मीडिया पर खबर आने के पश्चात शाहपुरा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने तहसीलदार नारायण लाल जीनगर अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी से मंत्रणा कर समस्या के निवारण करने के आदेश दिए गौरतलब है कि शाहपुरा में सब्जी विक्रेताओं के पास स्थाई मंडी नहीं होने से एवं लॉकडाउन के चलते सब्जी मंडी को त्रिमूर्ति चौराहे पर शिफ्ट कर दिया था और जहां पहले सब्जी मंडी लगती थी वह स्थान खाली ही पड़ा है 2 साल पूर्व उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने मंडी के अतिक्रमण हटाकर पक्के चबूतरा का निर्माण कर लॉटरी निकालने की बात कही थी लेकिन उनका स्थानांतरण हो गया और समस्या वैसी की वैसी रह गई नगर पालिका प्रशासन का पूर्व में कहना था की पीवणीया तलाब तरणताल के पास जगह देने की पेशकश की थी लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने अन्य कारण बताकर मना कर दिया और उग्र आंदोलन भी हुआ था तब उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने संज्ञान लिया था लेकिन राजनीति के चलते उनका स्थानांतरण हो गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।