शेयर बाजार (Share Market Today ) में आज यानी 21 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी ने पहली बार 55,000 को पार किया। बैंक निफ्टी में करीब 900 अंकों की तेजी है। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले, शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही थी। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ था।
हालांकि विदेशी शेयर बाजार से मिले-जुले संकेत मिल रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार के दो इंडेक्स ही हरे निशान पर क्लोज हुए हैं। इसके साथ ही एशियाई शेयर बाजार के कुछ इंडेक्स में ही हरियाली देखी गई थी। इसके साथ ही गिफ्ट निफ्टी में 21 अंक की मामूली गिरावट थी।
किन शेयरों में आईं तेजी
आईसीआईसीआई के शेयरों के भाव ने 1436 अंक तक पहुंचकर आज 52 हफ्ते का नई ऊंचाई छू ली है। ICICI बैंक के शेयर सुबह करीब 9.36 बजे 0.93% यानी 13.10 अंक के तेजी से कारोबार कर रहे थे। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने भी 52 हफ्ते के सर्वोच्च स्कोर 1,950.70 पर पहुंच गया। सुबह करीब 9.39 बजे एचडीएफसी के शेयरों में में 1.44% (27.40 अंक) की तेजी थी और यह 1934.10 के भाव पर था।
कौन से हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर्स
बीएसई सेंसेक्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है। बीएसई सेंसेक्स में Justdial, Senco, Gail, Yes bank, Five star टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके साथ ही MTNL, Salasar, Adani ports, Rallis, Avantifeed टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
एनएसई निफ्टी- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी Fusi-Re, Xelpmoc, Sambhaav, Bshsl, Hindmotors टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वहीं Btml-Rei, Afil, Eurotexino, Shaily, Gatechdvr, Pktea अब तक के टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
बाजार में तेजी की 3 वजह:
- यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
- भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
- विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,667.94 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,006.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस हफ्ते FIIs टोटल ₹14,670.14 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, DIIs ने ₹6,470.52 करोड़ के शेयर बेचे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।