SBI Q2 Result : सितंबर तिमाही में 8 % बढ़कर शुद्ध मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये पहुंचा, आय में 26% उछाल

SBIकी ओर से एसेट क्वालिटी के बारे में बात करे तो, ग्रॉस NPA रेशियो सितंबर 2023 तिमाही में 0.97 प्रतिशत घटकर 2.55% पर आ गया। जबकि नेट NPA रेशियो 0.16% घटकर 0.64 % रह गया।

0
94

STATE BANK OF INDIA : भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही (FY24Q2) के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर 2023 तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना 12.3 प्रतिशत बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये रहा। सितंबर तिमाही में SBI की कुल आय सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये पर पहंच गई।

सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में SBI का डॉमेस्टिक नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 12 बेसिसपॉइंट घटकर 3.43 प्रतिशत पर आ गया। बैंक की शेयर बाजारों में दी गई सूचना के आधार पर, बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.07 % घटकर 19,417 करोड़ रुपये आ गया।

SBIकी ओर से एसेट क्वालिटी के बारे में बात करे तो, ग्रॉस NPA रेशियो सितंबर 2023 तिमाही में 0.97 प्रतिशत घटकर 2.55% पर आ गया। जबकि नेट NPA रेशियो 0.16% घटकर 0.64 % रह गया। वहीं बात करें तिमाही के दौरान क्रेडिट कॉस्ट की तो, 0.06 प्रतिशत से घटकर 0.22 % क्रेडिट कॉस्ट रह गया।

सितंबर 2023 तिमाही के दौरान एसबीआई के कुल एडवांस सालाना आधार पर 12.39 प्रतिशत बढ़कर 34,11,252 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। वहीं कुल डिपॉजिट्स 11.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46,89,218 करोड़ रुपये हो गए।

डॉमेस्टिक टर्म डिपोजिट के मामले में सालाना आधार पर 17.36 प्रतिशत का उछाल आया और ये सितंबर 2023 तिमाही में 26,17,326 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़े : एलन मस्क पहला AI प्रोडक्ट करेंगे लॉन्च, चैट जीपीटी और गूगल वार्ड को देगा टक्कर

 ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।