न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक हाल ही में 122 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सुर्खियों में है। बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश प्रवीणचंद मेहता पर यह आरोप है कि उन्होंने 2020 से 2025 के बीच बैंक के दादर और गोरेगांव शाखाओं से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मेहता और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316 (5) (लोक सेवकों, बैंकरों और भरोसेमंद पदों पर बैठे अन्य लोगों द्वारा आपराधिक विश्वासघात), 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
बैंक की आर्थिक अनियमितताओं की खबर सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तत्काल सख्त कदम उठाए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बैंक के मुख्य लेखा अधिकारी की शिकायत पर हितेश मेहता के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर बैंक के धन का गबन किया।
ये भी पढ़ें: क्या है Zero-Click Hack, जानें कैसें WhatsApp से चोरी हो सकता है आपका डाटा?
पुलिस ने बताया कि बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवर्षि घोष ने शुक्रवार को मध्य मुंबई के दादर पुलिस थाने में जाकर धन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रची और बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों की तिजोरियों में रखे धन से 122 करोड़ रुपये का गबन किया।”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
RBI का क्या एक्शन है?
- बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को बर्खास्त कर दिया गया है।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व अधिकारी श्रीकांत को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
- बैंक पर नए ऋण देने और जमा स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- खाताधारकों की धन निकासी पर भी सीमाएं लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निगम चुनाव में BJP की बढ़त, जानिए किस सीट पर 15 साल बाद आई मोदी लहर..
ग्राहकों पर असर
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के 90% से अधिक खाताधारकों के पास 5 लाख रुपये तक की जमा राशि है, जो डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा सुरक्षित है। लेकिन बैंक पर लगी पाबंदियों के कारण ग्राहकों में डर का माहौल है।
यहां क्लिक करें- ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
अब आगे क्या होगा?
मुंबई पुलिस और RBI की जांच जारी है। इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जमाकर्ताओं के हित सुरक्षित रहेंगे और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। यह घोटाला सहकारी बैंकों में गवर्नेंस और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि सरकार और RBI इस मामले में और क्या कदम उठाते हैं।