इस हफ्ते तीन IPO ओपन, इंडेजीन लिमिटेड का IPO आज से ओपन, जानें इसके बारें में

0
510

इंडेजीन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार (6 मई 2024) से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे। 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

इंडेजीन लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,841.76 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹760 करोड़ के 16,814,159 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,081.76 करोड़ के 23,932,732 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। कंपनी, लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

TBO टेक लिमिटेड
TBO टेक लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,550.81 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 4,347,826 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,550.81 करोड़ के 16,856,623 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

ये भी पढ़ें: Vampire Facial महिलाओं की पहली पसंद, जानें कैसे हो रहा HIV

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के 5 चमत्कारी हनुमान मंदिर, एकबार जरुर करें दर्शन

आधार हाउसिंग फाइनेंस
आधार हाउसिंग फाइनेंस इस IPO के जरिए ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के 31,746,032 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹2,000 करोड़ के 63,492,063 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें: भूल गए हैं कौन सी लगी थी COVID की वैक्सीन, घर बैठे जानें इन 5 स्टेप से

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। जब कंपनियों को अपने बिजनेस के लिए फंड की जरूरत होती है तो ये हिस्सेदारी बेचकर खुद को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट करवाती हैं।

यहां दी गई जानकारी शेयर मार्केट की सामान्य जानकारी के अनुसार लिखी गई है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जानकारों की राय लें। 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।