Hyundai India Share Price: बाजार में लिस्ट होते ही डूबने लगे शेयर, जानिए देश का सबसे बड़ा IPO क्यों हुआ फ्लॉप?

निवेशकों को लिस्टिंग में झटका देने के बाद हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का भाव यहीं नहीं रुका और इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

0
86

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai India Share Price) भारत का सबसे बड़ा आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई पर हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग 1931 रुपये प्रति शेयर पर हुई है और एनएसई पर हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग 1934 रुपये पर हुई है। हुंडई मोटर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 1960 रुपये प्रति शेयर पर था। सपाट लिस्टिंग के बाद इसके शेयर नीचे की तरफ 1844.65 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे और 4.50 फीसदी से ज्यादा टूट गए।

निवेशकों को लिस्टिंग में झटका देने के बाद हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का भाव यहीं नहीं रुका और इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर बीएसई पर अपने लिस्टिंग प्राइस से 2.90 प्रतिशत (56.00 रुपये) और अपने इश्यू प्राइस से 4.34 प्रतिशत (85.00 रुपये) के नुकसान के साथ 1875 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला था और 17 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का बहुत फीका रिस्पॉन्स मिला था।

हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है। ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1,11,11,111 का इनाम, देखें VIDEO किसने किया ये ऐलान

सबसे बड़ा आईपीओ कैसे हुआ फ्लॉप
शुरुआती दो दिनों में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को सिर्फ 0.42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन ही मिला था। हालांकि, तीसरे दिन बड़े निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए जमकर बिड किया और अंत में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को कुल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ये भी पढ़ें: 3 अरब डॉलर का होगा Hyundai का सबसे बड़ा IPO, जानिए पूरी डिटेल

लेकिन चिंता की सबसे बड़ी बात ये रही कि रिटेल निवेशक हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे। इस आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोलियां QIB कैटेगरी से आईं। अगर QIB कैटेगरी के निवेशक भी इस आईपीओ में पैसा नहीं लगाते तो ये आईपीओ शायद देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने के साथ-साथ सबसे फ्लॉप आईपीओ भी बन जाता।

ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने बहराइच हत्याकांड पर दिया विवादित बयान, जमकर वायरल हो रहा है VIDEO

₹27,870.16 करोड़ का है हुंडई मोटर इंडिया का इश्यू
हुंडई मोटर इंडिया का ये इश्यू टोटल ₹27,870.16 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेचे। हुंडई ने एक भी नए शेयर इश्यू नहीं किए।

ये भी पढ़ें: ‘बाबा बालकनाथ’ का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल, एक्शन में आई राजस्थान पुलिस, देखें VIDEO

मैक्सिमम 98 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
ई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 7 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹13,720 इन्वेस्ट करने होते। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 98 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,080 इन्वेस्ट करने होते।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

भारत में ऑटोमेकर कंपनी का 20 साल में पहला IPO
यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर है। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।