एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ (Enviro Infra Share Price) की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है। 148 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक एनएसई पर 48.65 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
जबकि बीएसई पर 47.30 फीसदी के उछाल के साथ एनवायरो इंफ्रा का शेयर 218 रुपये पर लिस्ट हुआ है। यानि निवेशकों को 70 से 72 रुपये प्रति शेयर का बंपर फायदा हुआ है। एनएसई पर स्टॉक 233.70 रुपये के हाई को छूने के बाद 218 रुपये पर अब कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 3889 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों को जोरदार रेस्पॉंस मिला है। आईपीओ कुल 89.90 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है जिसमें संस्थागत निवेशकों के रिजर्व कोटा 157.05 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 153.80 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 24.48 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने लॉन्च की XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और बुकिंग डेट
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 738 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल से 116 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष में 110.54 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष से 110 फीसदी ज्यादा है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का गठन 2009 में हुआ था। कंपनी वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और सरकारी एजेंसियों के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।