100 प्रतिशत फायदा देने जा रहा है Bajaj IPO, मिल रहा है तगड़ा रिस्पॉन्स, जानें सबकुछ

0
102

आज 3 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन है। इसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj IPO), क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड शामिल हैं। 16 सितंबर को इन तीनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। ये IPO 9 सितंबर को ओपन हुए थे।

इन तीन आईपीओ में से बजाज ग्रुप की इस कंपनी का 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार दोपहर तक 62.96 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इस पर बुधवार को भी जमकर बोली लगाई जा रही है। आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) भी आसमान छू रहा है। निवेशकों का इस आईपीओ के प्रति रुख इतना दमदार है कि इसके जनता के लिए खोले गए हिस्से पर 4,06,720 करोड़ रुपये लगाए जा चुके हैं। कुछ विशेषज्ञ तो इसे अभी से मल्टीबैगर मानने लगे हैं।

इस आईपीओ के लिए नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। उन्होंने अब तक अपने हिस्से को 41.23 गुना सब्सक्राइब किया है। बुधवार को सभी की निगाहें क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) पर टिकी हुई हैं. उन्होंने इस आईपीओ को 206.92 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। रिटेल इनवेस्टर्स ने इसे 6.74 गुना सब्सक्राइब किया है. कर्मचारियों का हिस्सा 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को एंकर निवेशकों ने 1,758 करोड़ रुपये पहले ही मिल गए थे।

बजाज आईपीओ का जीएमपी 70 रुपये 
आईपीओ पर नजर रखने वाले विभिन्न प्लेटफॉर्म के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का जीएमपी 70 रुपये पर चला गया है। दूसरे दिन शाम तक इसका जीएमपी 65 रुपये पर था। आईपीओ की घोषणा होने के साथ ही यह 50 रुपये प्रीमियम पर चलने लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि यह लिस्टिंग पर 100 फीसदी से ज्यादा का फायदा दे सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।