किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा होने वाले भारत बंद के लिये व्यापारिक संगठनों ने सर्मथन दिया

0
488

हनुमानगढ़। किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा 8 दिसम्बर को होने वाले भारत बंद के लिये सोमवार को समस्त व्यापारिक संगठनों ने अपना सर्मथन दिया है। किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधी बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया कि आमजन स्वयं आगे बढ़कर किसानों को सर्मथन दे रहे है। सोमवार को टाउन जंक्शन रोड़ स्थित भारतामाता चौक पर होने वाले चक्काजाम के सर्मथन में फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन, श्रीकिरयाणा व्यपारी संघ, मजदूर तौला युनियन, बिल्ड़िंग मैटेरियल एसोसिएशन, फुटवीयर एसोसिएशन, अर्न्‍तराष्‍ट्रीय सर्व कंबोज समाज, हनुमानगढ्, क्लाॅथ मर्चेन्टस एसोसिएशन, हनुमानगढ़ सीड़ पेस्टीसाईड़ एण्ड फर्टीलाइजर एसोसिएशन, हनुमानगढ़ ट्राॅस्पोर्ट एसोसिएशन, हिसारिया मार्केट एसोसिएशन, बर्फानी सेवा समिति, विश्वकर्मा सेवा समिति, मोबाईल एसोसिएशन, हाडवेयर एसोसिएशन, रेडिमेड़ एसोसिएशन, सब्जी युनियन, अरोड़वंश सेवा समिति, अमरनाथ सेवा समिति, हनुमानगढ़ सेवा समिति, भद्रकाली सेवा समिति, बर्तन एसोसिएशन का सर्मथन मिला है। बाजाद बंद में भारतामाता चौक पर चाय, नाश्ता व लंगर की सेवा के लिये गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह (पंथ बुढ़ा दल), गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर, गुरूद्वारा श्रीकलगीधर साहिब इन्द्रकाली काॅलोनी ने ली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।