हनुमानगढ़। जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर वांशिग लाईन मंजूर होने पर बाजार के विभिन्न व्यापारिक संगठनों में खुशी की लहर है। सोमवार को सांसद निहालचंद के हनुमानगढ़ आगमन पर बाजार के नागरिकों द्वारा जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर सांसद निहालचंद, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह में बैज सागरमल बिहाणी ट्रस्ट के समस्त दुकानदारों ने पार्षद हिमांशु महर्षि के साथ सांसद निहालचंद व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप का 151 किलो की भव्य पुष्पमाला से अभिनंदन किया। इसके पश्चात विभिन्न व्यापारिक संगठन व्यापार संघ,व्यापार मंडल, वाशिंग लाइन निर्माण समिति, कपड़ा यूनियन, किरयाना यूनियन, बार संघ, स्वर्णकार संघ, श्री संभू सेवा समिति, जनरल मर्चेंट, टेंपू यूनियन, मारवाड़ी युवा मंच, पेस्टिसाइड यूनियन, होटल एसोसिएशन, रेलवे वेंडर्स यूनियन, ऑटो युनियन द्वारा सांसद व पूर्व मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि हनुमानगढ़ के बाजार को रौशन होने के लिए इस वांशिगलाईन की बेहद आवश्यकता थी और चुनावों से पूर्व हनुमानगढ़ की जनता से वायदा किया गया था कि हनुमानगढ़ में वांशिग लाईन जरूर बनेगी और आज वो सपना सच हो चुका है। उन्होने कहा कि वांशिगलाईन हनुमानगढ़ में पास होने का सफर बेहद लम्बा था परन्तु न ही हनुमानगढ़वासियों से इस मांग को कमजोर पडने दिया और न ही सासंद निहालचंद ने अपने प्रयासों में कही कमी आने दी जिसका परिणाम है कि करोड़ों की लागत से हनुमानगढ़ में वांशिगलाईन मंजूर हो चुकी है और जल्द ही इसका काम भी शुरू हो जायेगा।
सासंद निहालचंद मेघवाल ने हनुमानगढ़वासियों द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मैने हनुमानगढ़ की जनता से वायदा किया था और मैने अपने उस वायदे को पूरा किया है। उन्होने कहा कि वांशिगलाईन बनने से हनुमानगढ़ के बाजार व व्यापार में रौनक बढ़ेगी। भाजपा है तो मुमकिन है यह कथन सदैव सत्य हुआ है और सदैव सत्य होता रहेगा। कार्यक्रम के पश्चात सासंद निहालचंद मेघवाल ने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए मल्टीपरपज स्टोर का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला मंत्री प्रभारी ओम सोनी, खेमचंद तेजवानी, पार्षद हिमांशु महर्षि, राजकुमार तंवर, अमित सहु, जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, पार्षद सुरेश धमीजा, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, पार्षद नगीना बाई, पार्षद बलराज दानेवालिया, सतीश बसंल, सुभाष नारंग, विजय बलाडिया, अनिल गक्खड़, जेपी सिद्धु, राजकुमार हिसारिया, प्यारेलाल बंसल, सुरेन्द्र बलाडिया, पुरूषोत्तम सोनी, पवन श्रीवास्तव, प्रदीप ऐरी, बलराज मान,, गजानंद शर्मा, अशोक व्यास, गोपाल शर्मा, संदीप सोनी, राजेश मिड्ढ़ा, अशोक सुथार, सुरेश शर्मा, लेखराज जोशी, गुलाब सिंवर, मैना बाई, नारायण अग्रवाल, विजय बिस्सा, युसफ खान, पवन जोशी, व अन्य शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।