पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया

0
216

हनुमानगढ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को परशुराम चौक से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के केंद्र सरकार के दवाब में कार्य करने के कारण आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। मोदी सरकार को अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक़्त आ गया है। ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा ने कहा कि मोदी सरकार का सभी संस्थाओं पर भारी दवाब है नही तो कैसे हरियाणा में टीचर भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जमानत हो जाती है। ये सरकार पूरे भारतवर्ष में संस्थाओं का मनमर्जी तरीके से दुरुपयोग कर रहे है । कांग्रेस सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता को दिल्ली में एआईसीसी ऑफिस में जाने नहीं दिया जा रहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को  हिरासत में लिया गया जो कि संविधान की मर्यादा के खिलाफ है तथा कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरह पुलिस व प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग बर्दाश्त नही करेंगे। जिस कैसे में बीजेपी की सरकार के समय क्लोजर रिपोर्ट लगाई गई थी उसी केस की दुबारा जांच राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करती है इसलिये आज सभी कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी , सभापति गणेश राज बंसल , जिला प्रमुख कविता मेघवाल ,विनोद गोठवाल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़,   ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, काँग्रेस सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी पारीक, पंचायत समिति पीलीबंगा प्रधान बलविन्द्र सिंह बरोड़, पंचायत समिति टिब्बी प्रधान निक्कूराम, पीलीबंगा चैयरमैन सुखचैन रमाणा, बेबी जैन, सुधीर गोदारा, बलराज सतीपुरा, पार्षद गुरदीप चहल, विजय जांगु, मनोज बड़सीवाल, मुश्ताक जोइया, रामनिवास किरोड़ीवाल, रमन गर्ग, विजय जांगू, श्यामसुन्दर झंवर, रमजान पार्षद , निरंजन नायक, संदीप सरपंच, रणवीर स्याग, रामनिवास, अकीन खान, मनमोहन सोनी, गुरलाल सरपंच, रामेश्वर बलिहारा, रमनदीप सरपंच, सन्नी कुलार,राकेश सोलंकी, शिवराज मान, गगन गिल, मुनसफ जोईया, स्वर्णदीप सरपंच, डिम्पल बंसल, गणपत पुरोहित, फुल सिंह अक्कू, बनवारी एमपी, संदीप गाट,  साबर ढालिया, किशन सारवला, रूपेंद्र यादव ,शाहरुख आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।