तेलंगाना के CM ने बनवाया ‘बुलेटप्रूफ’ बाथरूम

0
339

हैदराबाद: जेड प्लस की सिक्योरिटी पा चुके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के लिए यह काफी नहीं है। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद उन्होंने अपने बाथरूम तक को अब ‘बुलेटप्रूफ’ बनवा लिया है। यह बाथरूम चंद्रशेखर राव के नए आलीशान घर में है।

राव का नया घर एक लाख स्केवयर फीट से भी ज्यादा जगह में फैला हुआ है, जिसमें सभी खिड़कियों और वेंटिलेटर्स पर बुलेटप्रूफ शीशे लगवाए गए हैं। सीएम और उनके बेटे के कमरे के बाथरूम भी बुलेटप्रूफ बनवाए गए हैं। तेलंगाना पुलिस के एक सीनियर ऑफिशल ने बताया ‘हर तरह के खतरे को निष्फल करना बेहद जरूरी है। राव का यह घर सरकारी बंगला बन जाएगा और सुरक्षा पर खर्च होने वाला पैसा बर्बाद नहीं होगा।’

आपको बता दें राव के घर के बाहर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी, माइन प्रूफ गाड़ी और एक ऐसा घर जिसकी सुरक्षा किसी किले से कम नहीं इसके बावजूद उन्होंने ऐसा बाथरूम बना डाला।