भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घर बनाए एवं परिंडे लगाए

0
583

हनुमानगढ़ . बेजुबान पक्षियों की सेवा भाव से प्रेरित होकर हाेकर वार्ड में गर्मी के मौसम को लेकर पक्षियों के लिए परिंडे एवं घर बना कर लगाए गए। वार्ड के वरिष्ठ नागरिक जीत सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में मनुष्य तो पानी की व्यवस्था कर लेता है, लेकिन बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है, पानी के अभाव में कई पक्षी प्राण त्याग देते है। इसलिए सभी लोग परिंडे लगावे, ताकि ऐसी प्रचंड गर्मी में पक्षियों को राहत मिल सके। इस दौरान वार्ड के राजाराम मीणा, जीत सिंह, तरुण सोनी, राजेश सोनी, गुरप्रीत सिंह, मुख्तियार सिंह, छिंदा सिंह, फौजी सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।