बुहान बना शाहपुरा का नया वार्ड नं. 22 वार्ड 22 हॉटस्पॉट बना

0
498

चिकित्सको की टीम पहुंची वार्ड में, घर घर सर्वे
संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के पुराने वार्ड no16 जो अब वार्ड no 22 से जाना जाता है। इसमें कोरोना के संक्रमित निकलने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।
कोरोना से पहली मौत ही शाहपुरा के इसी वार्ड में कुछ दिनों पूर्व में हुई। अधेड़ की कोरोना से मौत के बाद उनकी पत्नी पॉजिटिव आई। उसी मोहल्ले में उन्ही के परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव है।  इनके मकान के पास 3 दुकानदार एक साथ वो भी पॉजिटिव आ गए। मोहल्ले में एक वयोवृद्ध पॉजिटिव पाये गए।  वही मोहल्ले में 3 और पॉजिटिव है।  वार्ड no 22 बना हॉटस्पॉट वार्ड नं. 22 के कंटेन्मेंट जोन परिधि यानी 200 मीटर रेंज में आज की डेट में 14 कोरोना के रोगी है।  चिकित्सको की टीम पहुंची वार्ड में, घर घर सर्वे:- टीम प्रभारी डॉ अमित गुप्ता तत्काल अपनी टीम के साथ रविवार को वार्ड 22 में पहुंचे। पुराना जनाना हॉस्पिटल रोड़, काला भाटा मंदिर मार्गो को सील करवाते हुए। घर घर दस्तक देकर परिवार सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में टीम जानकारी ले रही है। घर घर सर्वे शुरू किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।