बजट पे चर्चा अभियान का  चौहिलावाली से हुआ शुभारंभ, प्रचार रथ को किया रवाना ।

0
105

हनुमानगढ़। राज्य की कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में हर वर्ग को राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। इसी भावना के साथ आमजन को बजट में घोषित योजनाओं के बारे में जागरूक कर लाभान्वित करवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत गांव-ढाणी तक जनता के बीच जाने का बीड़ा उठाया है। यह बात राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवल्पमेंट बोर्ड के सदस्य मनीष धारणियां ने शनिवार को गांव चौहिलावाली में बजट पे चर्चा अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश और जिले को कई बड़ी सौगातें दी हैं। किसान हितैषी सरकार ने किसान और खेती को संबल प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ की है। वहीं खेतों की तारबंदी के लिए 35 हजार किसानों को अनुदान व किसानों को 20 हजार करोड़ के सहकारी फसली ऋण देने का निर्णय लिया है। खेती के लिए दिन में निर्बाध बिजली आपूर्ति का प्रावधान कर बड़ी राहत दी है जिसका फायदा हमारे जिले के किसानों को भी मिलेगा। सह संयोजक हर्षवर्धन झींझा जी ने अपने संबोधन में बताया कि चिरंजीवी योजना में निःशुल्क ईलाज की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने से लघु-सीमांत किसान परिवार भी लाभान्वित होंगे।इसी तरह संगरिया विधानसभा क्षेत्र में टिब्बी को नगरपालिका का दर्जा, मालारामपुरा में एंटी नारकोटिक्स चौकी, टिब्बी में सिविल कोर्ट की क्रमोन्नति, टिब्बी में सरकारी कॉलेज, तलवाड़ा-हनुमानगढ़ व मसीतांवाली, थालड़का हाइवे का पुनर्निर्माण कार्य की सौगात दी है। शिक्षा, महिलाओं को रोजगार जैसे नीतिगत फैसले लागू करने के साथ ही ग्रामीणों नरेगा में 100 दिवस की जगह अब 125 दिन कार्यदिवस की गारंटी दी गई है। अश्विनी पारीक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल खोलने का निर्णय गरीबों के लिए कल्याणकारी है। रामविलास चोयल ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे जिले को बजट में बड़ी सौगातें मिली हैं। इसमें हनुमानगढ़ में नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के पास 105 करोड़ की लागत से नया अस्पताल, टाउन हॉल का निर्माण, एग्रो फूड पार्क की स्थापना की घोषणा की गई है। पीलीबंगा प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि  पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में रावतसर में सरकारी कॉलेज, पीलीबंगा में 17 राजकीय विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नति करने का निर्णय  लिया है। देवीलाल मटोरिया रावतसर ने बताया कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में गांव कुलचासर में 33 केवी जीएसएस निर्माण, कृषि महाविद्यालय की स्थापना, मेघाना पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत, नोहर से हरियाणा सीमा तक वाया फेफाना तक सडक के चौड़ाईकरण के साथ नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए, नोहर के 14, भादरा के 15 गांवों व तारानगर के 2 गांवों को सिद्धमुख नहर व साहवा लिफ्ट योजना से सिंचित कर नहरी क्षेत्र में परिवर्तित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान, नोहर सीएचसी को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत, सावित्री बाई फूले छात्रावास एवं नोहर के कुल 15 माध्यमिक स्कूलों को उमावि में क्रमोन्नत करने का ऐलान किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।