फसलों के साथ अब बीटी कपास भी सूख गया , नही हुई गिरदावरी परेशान है किसान

0
603

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेडा उपखंड के रायला थाना क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को कोरोना संकमण के साथ फसलों में भी राम रूट गया है । किसानों को दोहरी नुकसान देखने को मिल रहा है है । किसानों के बीटी कपास भी कपास नही आने से पहले से सुख गया है । आखिर कमाई की आस कपास पर थी जो पूरी तरह से सूख गई है । मक्का , उड़द , मूंग , तिल्ली के में रोगग्रस्त से पीलिया ओर लेटो के प्रकोप से सभी फसल नष्ट के बाद कपास की फसल भी सुख गई । आसीन्द उपखण्ड क्षेत्र के ईरांस , खारड़ा , गांगलास , कालियास , गांगलास पालड़ी , करजालिया , सरेरी सहित कई गांवों में फसल पूरी तरह से सूखती जा रही है । किसानों को कोरोना संकमण के बाद फसलों से आस जगी थी पर आखिर हजारो रुपये के खाद बीज व दवाइयों के बाद भी आखिर राम रूठे गए है ।
ईरांस ग्राम के गोवर्धन बलाई कहते है मेरे द्वारा पांच बिगा कपास बोया गया पर फल फूल आने के साथ ही कपास सूख गया है केवल दो क्विटल कपास की पैदावार हुई है वही बेको में केसीसी बीमा की कटौती हुई पर कम्पनी से कोई नही अधिकारी नही आये तथा अभी तक किसानों को गिरदावरी नही होने के बीमा क्लेम कैसे मिलेगा ।
वही रमेश गिरी तथा सुखदेव बलाई कहते चार बिगा कपास सूख गया है है खाद बीज में पैसे लगा दिए है । अब क्या कर फसल पूरी तरह से खराब हो गई है ।
इस तरह आसीन्द क्षेत्र में हुई सभी फ़सल्मे खराबी हुई । पहले उड़द व मूंग की फसल में पीलिया हो गया है तथा तिल्ली में कालिया रोगग्रस्त हो गई थी व मक्का की फसल में लत लग गई थी इससे फसलों के नुकसान के खराबा के आंकलन नही उससे पहले ही कपास की फसल नुकसान हो गया लोगो के रातोरात खेत सूख रहे है किसानों को इस वर्ष कोरोना संकमण के बाद फसलों में रोग होने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस दौरान रमेश गिरी , सुखदेव बलाई , गोवर्धन बलाई , दुर्गा लाल , मुकेश कुमार ,सांवर जाट ने सहित कई किसानों के द्वारा फसलों खराब होने की स्थिति में सामने आए है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।