बीएसटीसी छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

0
441

शाहपुरा-बीएसटीसी संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में रीट भर्ती प्रक्रिया 2020 – 21 में लेवल प्रथम में बीएड वाले अभ्यर्थियों को शामिल करने का जो संशोधन किया जा रहा है उसमें आगामी कोई कार्यवाही नहीं की जाए | क्योंकि कक्षा 1 से 5 तक केवल बीएसटीसी (डीएलएड) वाले अभ्यर्थियों को ही कोर्स (डिप्लोमा) करवाया जाता है, जबकि बीएड कोर्स 6 से 12 तक करवाया जाता है | उनके पास लेवल 2 व 2 ग्रेड और 1 ग्रेड और भी ऑप्शन होते हैं | जबकि बीएसटीसी वालों के पास केवल लेवल प्रथम ही होता है | अगर फिर भी इन को शामिल किया जाता है तो राजस्थान में उग्र आंदोलन करेंगे | ऐसे में लेवल 1 में केवल बीएसटीसी वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए |
इस दौरान आशुतोष जीनगर,रवि बेरवा, खुशीराम मीणा, सांवर लाल कुमावत, सुरेश तेली,विनोद मीणा, राकेश मीणा, आदि बीएसटीसी शाहपुरा संघर्ष समिति के छात्र उपस्थिति थे |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।