बिहार में शराब तो बंद हो गई लेकिन लगता है बिहार कर्मचारी चयन आयोग अभी भी नशे में है। दरअसल आयोग ने एक छात्रा के एडमिट कार्ड में अश्लील फोटो लगा दिया है। यह एडमिट कार्ड इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जारी किया गया है। यह आठ जनवरी, 2017 को जारी हुआ है और इसकी परीक्षा 26 फरवरी को निर्धारित है।
छात्रा नालंदा की रहनेवाली है। यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। अब यह छात्रा इस एडमिट कार्ड के आधार पर कैसे परीक्षा देगी, बहुत बड़ा सवाल है? इससे आयोग के कर्मचारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
चर्चित अभिनेत्री की लगायी टॉपलेस तस्वीर
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 06060114 / 2014 जारी किया था। इसके बाद छात्रा ने इस प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2014 के लिए आवेदन किया। इसका नाम एक चर्चित अभिनेत्री के नाम पर है।हालांकि, नाम से टाइटल नहीं मिल रहा है।
हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही मोदी सरकार जिससे अल्पसंख्यकों में बढ़ा तनाव: रिपोर्ट
छात्रा पिछड़ा वर्ग की है। छात्रा का परीक्षा केंद्र श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली हाइस्कूल, आरा है। यह एडमिट कार्ड कई व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर फेसबुक तक वायरल हो चुका है। इधर, वरीय अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के भविष्य के साथ यह बहुत बड़ा खिलवाड़ है। इस प्रकरण में एडमिट कार्ड जारी करनेवाले आयोग के अधिकारी पर मानहानि व क्षति पहुंचाने का मामला बन रहा है।
UP में 125 पदों के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी भर्ती
गलती आयोग की बदनामी छात्रा की
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की गलती से छात्रा की काफी बदनामी हो रही है। सोशल मीडिया में कार्ड वायरल होने के बाद इसे काफी शेयर किया जा रहा है। लोग लगातार एक दूसरे को मैसेज के जरिये यह तस्वीर भेज रहे हैं। कर्मचारी आयोग की एक गलती से छात्रा के भविष्य और उसके परीक्षा देने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।