मायावती ने अयोध्या में तोड़ी ‘परंपरा’ उतारा मुस्लिम प्रत्‍याशी

353

यूपी विधानसभा चुनाव कई वजहों से चर्चा में है लेकिन सीटों के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अयोध्या से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बसपा ने यहां से बज्मी सिद्दीकी को टिकट दिया है। इस फैसले से तय है कि  मुस्लिम आबादी को आकर्षित करने का मायावती ने कोई मौका नहीं छोड़ा

बता दें बज्‍मी सिद्दीकी फैजाबाद के बिजनेसमैन हैं, उनके खिलाफ एक महिला ने बलात्‍कार का मामला दर्ज कराया था। फैजाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की थी। हालांकि इस बारे में बज्‍मी का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने की यह एक साजिश है।

 बसपा का मुस्लिम दांव- 

बसपा इस बार दलित-मुस्लिम पर अपना दांव खेलने की फिराक में है। ऐसा पहला मौका है जब किसी पार्टी ने 1980 के बाद के बाद किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है क्योंकि यही समय था जब अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत हुई थी। आपको बता दें राज्‍य की 19 फीसद मुस्लिम आबादी को आकर्षित करने के लिहाज से बीएसपी ने इस बार अभी तक सर्वाधिक 97 मुस्लिम प्रत्‍याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। क्षेत्र के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा बसपा ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से मुस्लिम प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारा है।

देवबंद विधानसभा सीट पर बीएसपी ने 1993 के बाद पहली बार मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है। यहां के उम्मीदवार का नाम माजिद अली है। जहां पार्टी ने अयोध्या की सीट पर कभी कोई चुनाव नहीं जीता तो देवबंद में बीएसपी 2002 और 2007 का चुनाव जीत चुकी है।

देवबंदी में की सीट पर अभी कांग्रेस के मविया अली के पास है जो फरवरी में हुए उपचुनाव में सपा को हराकर जीता था। यह सीट सपा विधायक राजेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद से खाली हुई थी।

अयोध्‍या की सीट 1991 के बाद से 21 साल तक भाजपा के पास रही थी। लेकिन 2012 में सपा के पवन पांडे ने भाजपा के लल्‍लू सिंह को हराकर यह सीट छीन लीं। यहां पर तीन लाख वोटर हैं और स्‍थानीय बसपा नेताओं का अनुमान है कि इनमें 50 हजार मुस्लिम व 60 हजार दलित हैं। बसपा को उम्‍मीद है कि उसके उम्‍मीदवार को सपा के मुस्लिम वोट मिल जाएंगे।

बसपा पूरे मूड में है कि बीजेपी और सपा को यूपी में हो रहे दंगो पर घेरने के लिए देखिए इसी तरह बिजनौर में भी पार्टी ने सभी 6 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की घोषण की है। वहीं मुस्लिम बाहुल्य जिले जैसे रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बंदायूं जैसे जिलों में बीएसपी ने आधे से ज्यादा प्रत्याशी मुस्लिम ही उतारे हैं।