बसपा ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0
142

हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को धौलीपाल मामले में दर्ज एफ आई आर नम्बर 0176 / 2023 अन्तर्गत धारा 341, 323, 326, 452, 504, 506,143 आई पी.सी. व एससी/ एसटी एक्ट व आयुध अधिनियम पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर में अन्य अभियुक्तगण को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किये जाने के आदेश देने बाबत जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एफआईआर नम्बर 0176/2023 अन्तर्गत धारा 341, 323, 336, 452, 504, 506,143 आईपीएस एक्ट व आयुध अधिनियम पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर में पुलिस द्वारा अभी तक मात्र दो मुलिजमानों को ही गिरफ्तार किया गया है व अन्य मुलजिमान जो कि उक्त एफ आई आर में नामजद है उन्हे पुलिस अभी तक गिरफतार नही किया गया है। अन्य मुलजिमान जो कि शरेआम खुले घुम रहे हैं और पुलिस राजनैतिक प्रभाव के कारण उक्त अन्य मुलजिमानों को अभी तक गिरफतार नही किया गया है। अन्य तमाम मुलजिमान राजनामे का दबाव बना रहे है।

अन्य मुलजिमानो को जल्द से जल्द गिरफतार किया जाना अति आवश्यक है। बसपा ने एफआईआर 0176/2023 अन्तर्गत धारा 341, 323, 336, 452, 504, 506, 14 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट व आयुध अधिनियम पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर में अन्य तमाम मुलजिमनों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जाये। अगर अन्य तमाम मुलजिमानों को शीघ्र ही गिरफतार नही किया जाता है तो बहुजन समाज पाटी एसपी कार्यालय के समक्ष आदोलन करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।…इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, रामकुमार रामू खन्ना, जनकराज बोध, संदीप कुमार पटीर, सेठी लखोटिया, सुरेन्द्र मेघवाल, पवन मेघवाल, सुरेन्द्र परिहार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।