दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में बसपा ने किया प्रदर्शन

0
93

हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को राष्ट्रपति के नाम बहुजन समाज पार्टी राजस्थान द्वारा दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, प्रदेश प्रभारी सीताराम सीला, प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया राजस्थान में पिछले तीन सालों में दलित समाज पर जुल्म-ज्यादती व अन्याय अत्याचार में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पिछले कुछ दिनों में दलित समाज के युवाओं की हत्या में बच्चियों पर बलात्कार की ऐसी घटनायें हुई है जिसकी वजह से दलित समाज राजस्थान में इस सरकार में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। दंबगों ओर मार्शल जातियों द्वारा लगातार दलित समाज के युवाओं व महिन-बेटियों को टारगेट किया जा रहा है। सरकार और कानून के ढीले-ढाले रवैये की वजह से दलितों पर अत्याचार करने वाले लोगों के हौसले बुलन्द है।लगातार ऐसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है और न्याय की मांग को लेकर कार्यवाही के लिए परिवार व सामाजिक संगठनों को धरना प्रदर्शन, आन्दोलन करना पड़ा। अभी सात दिन पहले पाली जिले के बालों में जातिवादी मानसिकता के कारण जितेन्द्र मेघवाल नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूरे दलित समाज में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और दलित समाज पर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर बनवारी लाल चालिया, दलीप बिरट, प्रेम सवेरा, राजकुमार चावरिया, राम सिंह चालिया, अर्जुन बावरी, शंकर लाल नायक, अजीत धारीवाल, भूपेंद्र सर्वटा, रोहिताश तालाणीया, अमन मेहरडा, कुलदीप सिला, प्यारा राम बाजीगर, दीपक वाल्मीकि, बीरबल राम मेघवाल, लालचंद वाल्मीकि, ओमप्रकाश, सुरेंद्र, तेजाराम बाजीगर, कश्मीर सिंह, महेंद्र कुमार, अलंकार भाट, मोहम्मद अली, सतपाल टिब्बी, कुलदीप टिब्बी, राजेन्द्र, गुरदीप सिंह, जम्मुराम, गुरमेल सिंह, बलविंदर सिंह, पुन्नू राम, गुरदीप चंगेर, गौरव, संदीप जोड़कियां, मांगीलाल जोड़कियां, भालाराम पंच, राजाराम, अंगद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।