कृषि कानून वापिस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर बसपा ने किया प्रदर्शन

0
384
जिला कलेक्टर को सौंपे महामहिम राष्टपति व राज्यपाल के नाम के ज्ञापन
हनुमानगढ़। कृषि कानून वापस लेने व कमजोर वर्ग के लोगो पर हो रहे अत्याचारो पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन महामहिम राष्टपति व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। इससे पूर्व  पार्टी कार्यकर्ता जंक्शन स्थित गुरु श्री रविदास मंदिर में एकत्रित हुए। इस दौरान अयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगभग ढाई वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है परंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिलाओं पर  अत्याचार की घटनाओं में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है ओर सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है जिससे आमजन में सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि यदि कमजोर वर्गों पर किये जा रहे अत्याचारो को जल्द ही नही रोक गया तो आने वाले समय मे बहुजन समाज पार्टी को सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।ज्ञापन में  प्रदेश में कमजोर वर्गों पर अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने, 2 अप्रेल 2018 के दिन धरना प्रदर्शन कर रहे एससीएसटी युवाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापिस लेने,दूसरे प्रदेशों से विवाह करआई एससीएसटी,ओबीसी की महिलाओं को आरक्षण का लाभ देने, केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानूनो को जल्द से जल्द रद्द करने, 23 फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देने, 26 जनवरी से जेलों में बन्द किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेते हुए किसानों को तुरन्त रिहा करने, 22 व 23 मार्च को राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में ओलावृष्टि व तूफान से बर्बाद हुई फसलों का  मुआवजा देने, गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद पूर्व की भांति  ऑफलाइन करने व गिरदावरी की अनिवार्यता समाप्त करने,  पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की गई है।इस दौरान शैलेन्द्र मेघवाल, लालचंद लखोटिया, दलीप बिरट, राजकुमार चांवरिया, वीरसिंह सतीपुरा, लालचंद वाल्मीकि, बीरबल मेघवाल, प्यारा राम बाजीगर, ओमप्रकाश सूडा, रामप्रसाद मेहरड़ा, अजीतसिंह, कालासिंह, श्योप्रकाश नायक, रामगोपाल परिहार, तरसेम सिंह, भूपराम, आदराम, श्योप्रकाश, रामपाल, ओमप्रकाश, नत्थासिंह, भगवानाराम सीला, मोहनलाल, बलवंत, रोहिताश, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।