BSNL ऑफर: 16 रुपये में 60 एमबी डाटा प्लान, जल्दी कीजिए

336

सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 16वें फाउंडेशन माह के मद्देनजर डिजिटल इंडिया अभियान के समर्थन में इंटरनेट से वंचित उपभोक्ताओं के लिए 16 रुपये के विशेष वाउचर पर 30 दिनों की वैधता वाले 60 एमबी डाटा की पेशकश की है। बीएसएनएल ने बताया कि यह ऑफर 31 अक्टूबर की अवधि तक उपलब्ध रहेगा।

बीएसएनएल के निदेशक आर.के. मित्तल ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त डाटा सेवाओं की तुलना किसी भी वर्तमान अन्य डाटा सेवा देने वाले टेलीकाम ऑपरेटर से नहीं कि जा सकती है क्योंकि हमारी सेवायें उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर दी जाती है। 16वें फाउंडेशन माह के दौरान उपभोक्ताओं को मात्र 16 रुपये के विशेष वाउचर पर 60 एमबी डाटा नि:शुल्क दिया जा रहा है।