BSF जवान का वीडियो वायरल: कहा- हम भूखे रहते हैं, बड़े अधिकारी सामान बेच देते हैं

0
547

जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ के एक जवान का वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान सीमा पर मुश्किल हालातों के बारें में तो बता ही रहा लेकिन एक दावा कर रहा उन भष्ट्र नेता और अधिकारियों के बारें में जो सैनिकों की जरूरतमंद चीजों की बिक्री कर खा जाती है। वीडियो में कहता है कि जवानों को ठीक से खाना भी नहीं मिलता।

कई बार तो जवानों को भूखा भी सोना पड़ता है। हालांकि, वीडियो में जवान अपना नाम नहीं बताता। ना ही ये बताता कि उसकी तैनाती किस पोस्ट या सेक्टर में है। अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है।

जवान ने अफसरों पर आरोप लगाए:
  • जवान आगे कहता है, “हमारे अधिकारी हमारे साथ कितना अन्याय और अत्याचार करते हैं। हम किसी सरकार को कोई दोष नहीं देना चाहते। क्योंकि सरकार हर चीज, हर सामान हमें देती है लेकिन उच्च अधिकारी सब बिक्री करके खा जाते हैं। और हमें कुछ नहीं मिलता।”
  • ऐसे हालात हैं कि कई बार तो जवान को भूखे पेट भी सोना पड़ता है। मैं सुबह का नाश्ता आपको दिखाउंगा। एक पराठा मिलता है। इसमें कुछ भी नहीं है। ना अचार है ना सब्जी है। चाय के साथ पराठा खाना पड़ता है।”

  • दोपहर का खाना मैं आपको दिखाउंगा। दाल में सिर्फ नमक और हल्दी होती है। उसके सिवाय कुछ नहीं होगा। रोटियों के हालात भी दिखाउंगा। मैं फिर कह रहा हूं कि भारत सरकार सब कुछ देती है, उसकी तरफ से सब कुछ आता है। स्टोर भरे पड़े हैं लेकिन वो सब कुछ बाजार में चला जाता है। ये कहां जाता है? कौन बिक्री करता है? इसकी जांच होनी चाहिए।”

प्रधानमंत्री से गुजारिश:
  • ये जवान आगे कहता है, “मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भी कहना चाहता हूं कि कृपया कर इसकी जांच कराएं। दोस्तो, ये वीडियो डालने के बाद शायद मैं रहूं या ना रहूं। क्योंकि अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ हैं। वो मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। कुछ भी हो सकता है, आप सोचो। इसलिए इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा फैलाएं और पूरा शेयर करें। मीडिया यहां आकर जांच करे और देखे कि किन हालातों में जवान ड्यूटी करते हैं।”

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट:

आपको बता दें इस वीडियो के वायरल होते गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फौरन इस पर गृह सचिव से रिपोर्ट तलब कर ली है। राजनाथ ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है।। इसी के साथ ट्विटर पर बीएसएफ की तरफ से सफाई दी गई, जिसमें कहा गया कि बीएसएफ अपने जवानों के कल्याण के प्रति पूरी तरह गंभीर है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसकी जांच होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

 I have seen a video regarding a BSF jawan’s plight. I have asked the HS to immediately seek a report from the BSF & take appropriate action.