पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF की ले रहा था तस्वीरें, मिले ये सबूत

318
6200

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़े तनाव के बीच पंजाब से बड़ी खबर आई है। पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर सुरक्षा फोर्स (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस भारत-पाक सीमा की तस्वीरें ले रहा था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए जासूस के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और कैमरा बरामद हुआ है। उसका मोबाइल नंबर पाकिस्तान के आठ समूहों से जुड़ा है। उसके पास से छह अन्य पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि वह अपने कैमरे से यहां स्थित बीएसएफ पोस्ट की तस्वीरें ले रहा था। ोफिलहाल आरोपी से सुरक्षाबल पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा।

बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के इलाके में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर लगातार अभिनंदन को रिहा करने का दबाव बनाया जा रहा था।

वहीं पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को ये उम्मीद कम ही थी कि पाकिस्तान इतनी जल्दी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करेगा और वो भी सही सलामत लेकिन आखिरकार मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया।

खबर ये भी है कि पाक विदेश मंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन के घर पर बात कर उन्हें सूचना दी है कि उनका बेटा ठीक है और आज वह रिहा हो रहा है। हालांकि उसकी सूचना अभी तक अभिनंदन के परिवार की तरफ से नहीं मिली है लेकिन परिवार के सदस्य उन्हें लेने पहुंच गए हैं। बताया जा रहा अभिनंदन करीब 1 बजे वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, अब रियल करना है, देखें PM मोदी का ये Viral Video
बिगबॉस 11 की सबसे चर्चित एक्ट्रेस ने की कांग्रेस ज्वाइन, जानिए कौनसा पद मिला
‘शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर योगदान को बढ़ाने की आवश्यकता’
Samsung Galaxy के तीन स्मार्टफोन्स A50, A30, A10 भारत में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये
कल होगी पायलट अभिनंदन की वतन वापसी, इमरान खान ने किया ऐलान
दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनकर तैयार, जानिए किस दिन होंगे दर्शन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here