शाहपुरा बाजार में रात में एक दुकान के टूटे ताले

0
448
शाहपुरा-शाहपुरा जानकारी के अनुसार 8जुलाई अल सुबह 5 बजे 3 संदिग्ध व्यक्ति कस्बे के सदर बाजार बालाजी छतरी सारड़ा किराने व्यवसायी के दुकान के ताले तोड़ दिए। सेंट्रल लॉक तोड़ते समय हुई आवाज से पड़ौसी जाग गए। जाग होते ही तीनों संदिग्ध एक बाइक द्वारा भाग छुटे।
सीसी कैमरे में कैद हुए संदिग्धों की फुटेज व रिपोर्ट पुलिस को दी। इस मौके पर व्यवसायी यश शारदा, देवेंद्र झंवर, विजय झंवर, धीरज मुंदड़ा, आशीष सेठी, प्रेम शारदा, महावीर तोषनीवाल आदि व्यवसाइयों ने पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार करने तथा रात्रि में कस्बे में गश्त बढ़ाने की मांग की।
आने वाले दिनों में चोरी, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध बढ़ेंने की सम्भावनाए जताते हुए व्यवसाइयों ने कहा कि कोरोना काल मे कई लोगों का रोजगार छीन गया। अब आगामी समय मे लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से नही चूकेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।