जिनवाणी को जीवन मे उतारे- साध्वी आनन्दप्रभा

0
215

संवाददाता भीलवाड़ा। जिस व्यक्ति में संस्कार और विवेक है उसका जीवन सफल है, चातुर्मास काल मे ज्ञान, ध्यान, तप , जिनवाणी को जीवन मे उतार कर अपनी आत्मा का कल्याण करे। उक्त विचार महासती जयमाला की सुशिष्या साध्वी आनंद प्रभा ने महावीर भवन में आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किये। साध्वी ने कहा कि बच्चों को खानदान क्या होता है इसकी जानकारी बतावे । बच्चे अगर संस्कारित होंगे तो अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करेंगे। साध्वी चंदनबाला ने कहा कि जीवन मे जितना माता पिता का महत्व है उतना ही महत्व गुरु का है। जड़ – चेतन भी हमे प्रेरणा देते है। व्यक्ति में अधूरा ज्ञान हमेशा छलकता है पूरा ज्ञान कभी छलकता नही है। वस्त्र से आदमी की पहचान नही होती है, कर्मो से आदमी को पहचाना जाता है। जल के अंदर भी देवता निवास करते है। साध्वी ने कहा कि जो व्यक्ति परिवार का भला नही कर सकता वह समाज का क्या भला करेगा। महावीर भोजनशाला निर्माण में श्रीमती कमला देवी सुराणा के पुत्र रतनलाल, महावीर कुमार, प्रकाश चन्द्र सुराणा द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर श्री संघ द्वारा सम्मान किया गया। बाहर से आये आगन्तुको का संघ के पदाधिकारियो ने शब्दों से स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।