लोहे के सरिया नुमा भाला त्रिशूल को हथियार बनाकर बिजासन माता का गल्ला दानपात्र तोड़ा

0
218

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा कस्बे के मध्य में स्थित बिजासन माता के मंदिर पर गुरुवार की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे के सरिया त्रिशूल भाले को हथियार बनाकर मंदिर के बाहर लगे हुए गल्ले दान पेटी को तोड़कर भक्तों द्वारा चढाई गई दान राशि को चुरा कर ले गए जानकारी के अनुसार मंदिर के पड़ोस में रहने वाले रविशंकर सोनी ने बताया कि सुबह उठकर जब वह भगवान को हाथ जोड़ रहा था मंदिर पर लगे दानपात्र को नीचे से टूटा हुआ दिखा मंदिर के पुजारी एवं पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक को फोन कर घटना की जानकारी दी तुरंत प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी होते ही कस्बे एवं आसपास के रहने वालो की भीड़ जमा हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गल्ले का निरीक्षण किया एवं गल्ले को तोड़ने में काम आने वाली हथियार लोहे का सरिया भला त्रिशूल को जप्त किया पुजारी दुर्गा लाल कहार पार्षद की रिपोर्ट के आधार पर मौका मुआयना करते हुए अज्ञात नशेड़ी के विरुद्ध मामला दर्ज कया पुलिस अनुसंधान कर रही हैं गौरतलब है कि बिजासन माता का मंदिर कहार समुदाय की आस्था का एवं लगभग 7 पीढ़ी से आराध्यकुलदेवी के रूप में पूजन करते आ रहे हैं दानपात्र चोरी होने से समाज में रोष व्याप्त है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।