जोधपुर: बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं। उन्हें 5 साल की जेल के साथ 10,000 रूपये का जुर्माना भी लगा है। सजा सुनाते ही सलमान को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्टरूम से खबर है कि इस मामले में सलमान खान के वकील ने 2 साल की सजा की मांग की है।
वहीं सरकारी वकील ने कोर्ट से सलमान को कम से कम 6 साल की सजा मांग की है। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि सलमान अपनी दोनों बहनों के साथ कोर्ट में दुखी दिखाई दे रहे थे। कोर्ट में जाने से पहले सलमान ने मीडिया से बस ये कहा कि वे गुनाहगार नहीं है..।
क्या है पूरा मामला-
यह पूरा मामला 20 साल पुराना है। यानी 1998 का। जब जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग हो रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान सलमान खान और अन्य सह कलाकार ने शूटिंग के दौरान हिरण का शिकार किया। इस केस में तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर सलमान को उकसाने का मामला दर्ज था। सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।
Actor Salman Khan sent to jail for 5 years in #BlackBuckPoachingCase, a penalty of Rs 10,000 also levied on him. pic.twitter.com/ZgXbXBnvx4
— ANI (@ANI) April 5, 2018
इस मामले में स्थानीय दो अन्य आरोपी दुष्यंत सिंह और दिनेश सिंह भी शामिल है। कथित तौर पर जब काला हिरण पर गोलियां चलीं तो आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े आए। उन्होंने देखा कि सलमान खान जिप्सी चला रहे थे और हिरण के शव को छोड़कर तुरंत ही घटनास्थल से वे लोग फरार हो गये।
Jodhpur court convicts Salman Khan, acquits rest in 1998 blackbuck poaching case pic.twitter.com/bUgSa7zaIM
— ANI (@ANI) April 5, 2018
अब तक कितने मामले में सजा हुई सलमान को-
कांकाणी गांव केस: इसी मामले में आज फैसला आना है।
घोड़ा फार्म हाउस केस: 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। सलमान हाईकोर्ट गए। 25 जुलाई 2016 को उन्हें बरी किया गया। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
भवाद गांव केस: सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार दिया और एक साल की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने इस मामले में भी सलमान को बरी कर दिया है। राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
आर्म्स केस:18 जनवरी 2017 को कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।
Argument on quantum of punishment is on. Salman Khan’s counsels are praying for probation: NS Solanki, lawyer of Dushyant Singh who was co-accused in blackbuck poaching case #Jodhpur pic.twitter.com/2G5ahqHFWl
— ANI (@ANI) April 5, 2018
कितनी सजा का प्रावधान
वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत काला हिरण का शिकार करने पर अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है। कुछ साल पहले तक यह 6 साल थी। सलमान का केस 20 साल पुराना है, ऐसे में उन्हें अधिकतम 6 साल की ही सजा हो सकती है। बाकी आरोपियों पर भी वहीं कानून लागू होगा।
सलमान ने 20 साल में 18 दिन जेल में काटे
18 दिन: हिरण शिकार के 3 मामलों में सलमान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं।
6 दिन: वन विभाग ने 12 अक्टूबर 1998 को हिरासत में लिया था। वे 17 अक्टूबर तक जेल में रहे।
6 दिन: घोड़ा फार्म मामले में 10 अप्रैल 2006 को सलमान को लोअर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई। 15 अप्रैल तक जेल में रहे।
6 दिन: सेशन कोर्ट ने इस सजा की पुष्टि की। तब 26 से 31 अगस्त 2007 तक सलमान जेल में रहे।
ये भी पढ़ें:
- सलमान खान की अटकी हैं सांसें, आज 20 साल पुराने मामले में बरी होंगे या जाना होगा जेल?
- इस साल नहीं पड़ेगा सूखा, जानिए देश के किस हिस्से में कैसी रहेगी बारिश
- काला हिरण शिकार मामला: सजा हुई तो जेल में आसाराम के साथ रखे जा सकते हैं सलमान खान!
- CWG 2018: गुरूराजा पुजारी ने दिलाया भारत को पहला पदक, यहां जानिए पूरे Updates
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें