ब्रैजा 2022 के टॉप मॉडल की लॉचिंग

0
179

हनुमानगढ़। टाउन जंक्शन रोड़ स्थित मारूति सुजुकी ओरिक मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड़ पर शुक्रवार को ब्रैजा 2022 के टॉप मॉडल का उद्धाटन यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निशांत बत्तरा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। कम्पनी के जीएम बलजीत सिंह ने बताया कि ब्रैजा नई ब्रेजा पेट्रोल मॉडल में आएगी और इसमें मारुति की स्मार्ट हाईब्रैड टेक्नोलॉजी का भी ऑप्शन होगा। नई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। । ये 101 बीएचपी की मैक्स पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई  ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता रहेगा. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं। मारुती ने पहली बार अपनी किसी गाड़ी में सनरूफ फीचर को जोड़ा है। न्यू ब्रैजा मारुती कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जो सनरूफ के साथ आएगी. इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में कई और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। न्यू ब्रैजा लग्जरी के साथ बेहद हाईटेक भी होगी। इसमें सनरूफ के साथ हेड अप डिस्प्ले एचयूडी भी देखने को मिलेगा। कंपनी इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से ज्यादा शार्पर लुक दे सकती है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाएगा। वहीं, इसमें नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नए एलॉय व्हील और रिफ्रेश डिजाइन एलिमेंट्स होंगे। इस मौके पर उपस्थित समस्त ग्राहकों ने न्यू ब्रैजा की सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।