बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर हुआ मंथन, बाल अधिकारिता विभाग की बैठक समपन्न

0
250

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार बालश्रम ,भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर  की बाल अधिकारिता विभाग की  त्रैमासिक मीटिंग में बालको की सुरक्षा ओर शिक्षा को लेकर मंथन हुआ। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, पंचायतीराज विभाग,यातायात,पुलिस आदि विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे मीटिंग जिला परिषद के सीईओ अशोक असीजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग में बाल अधिकारिता विभाग बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी गण मौजूद थे मीटिंग में बालकों के बालश्रम व भिक्षावृत्ति को रोकने को लेकर मंथन हुआ। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गोयल ने जिले को बालश्रम मुक्त करने की दिशा में लगातार सयुंक्त कार्यवाही जारी रखने की सभी विभागों से सहयोग की बात कही इस पर सभी विभाग सहमति जताते हुए हरसंभव सहयोग को तैयार रहने की बात कही  जिसमे पुलिस भी कार्यवाहियों में बालकल्याण समिति व श्रम विभाग का  हमेशा तत्त्पर सहयोग करेगी यह बात एडीसनल एस. पी जस्साराम बॉस व एडिशनल एस पी नीलम चौधरी ने कही  समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया की जिले में बाल श्रम व भिक्षावृत्ति पर पूर्णतया  अंकुश सबके सहयोग से लगाया जाना संभव होगा जो भी बालश्रम व भिक्षावृत्ति करवाता मिलेगा  संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। मीटिंग में बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बालकों को शिक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने की बात रखी व ज्यादा से ज्यादा बच्चों को  शिक्षा से जोड़ने की बात कही। सदस्य प्रेमचंद  शर्मा ने स्कूलों में बाल वाहिनी यो के संचालन के विषय में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की बात रखी  डीटीओ जगदीश अमरावत ने भरोसा दिलाया की सभी स्कूलों में इनके साइड में जाली लगाने और हेल्प लाइन न 1098 अंकित के आदेश निकाल दिए जाएंगे  पुलिस की तरफ से एडिशनल एसपी जस्साराम बोस,नीलम चौधरी, थानों के बाल कल्याण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग से सुरेंद्र पूनिया, सम्प्रेषण गृह अधीक्षक महावीर थालोड श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी डीओ शिक्षा विभाग, मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी इन्द्रचंद  मीणा  बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा एवं विजय सिंह चौहान व संबंधित थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।