चौथे दिन जारी रहा बीपीएल-4, बेबी हैप्पी कॉलेज में खेल उत्सव का कल होगा समापन

150

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब के तत्वावधान में जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल-4 का बुधवार को चौथा दिन था। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय, शिक्षाविद् सागर लड्ढ़ा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, रविंद्र श्रीवास्तव, रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ‘आशु’, बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा, विजय पेशवानी, पूर्व उप सभापति नगीना बाई, डॉ. देवीलाल वर्मा, पत्रकार मनोज गोयल व भाजपा नेता प्रकाश तंवर ने मैच का उद्घाटन किया। अतिथियों ने भटनेर किंग्स क्लब की सराहना की और कहाकि कम समय में इस संस्था ने समाजसेवा में मुकाम हासिल किया है। भटनेर किंग्स क्लब ने हमेशा लीक से हटकर काम किया है। इसी वजह से यह अन्य संस्थाओं के बीच अलग दिखता है। अतिथियों ने भटनेर प्रीमियर लीग की सराहना करते हुए कहाकि इस लेवल का भव्य आयोजन अपने आपमें अनूठी है। ग्राउंड में कदम रखते ही माहौल क्रिकेटमय लगता है। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब की पूरी टीम को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी। अतिथियों ने भटनेर प्रीमियर लीग के आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बतायाकि गुरुवार को बीपीएल-4 का सेमीफाइनल मैच होगा। इसके साथ ही आयोजन का समापन हो जाएगा। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि सभी मैच बेहद रोमांचक हो रहे हैं। टीम के खिलाड़ी आयोजन का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी संस्था की ओर से इनहाउस खेला जाने वाला यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें 12 टीमों के 216 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे। खिलाड़ी हार-जीत की परवाह किए बगैर उत्साह के साथ आयोजन के सहभागी बन रहे हैं। बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच तिवाड़ी टाइगर्स बनाम करण ब्लास्टर के मध्य हुआ जिसमें तिवाड़ी टाइगर्स विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल राठी डेयर डेविल्स बनाम रोहित सुपरस्टार के मध्य हुआ, जिसमें राठी डेयर डेविल्स विजयी रहा। गुरुवार को फाइनल मैच राठी डेयर डेविल्स बनाम तिवाड़ी टाइगर्स में होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।