राजस्थान रोडवेज संघर्ष समिति कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार

374
हनुमानगढ़ । राजस्थान रोडवेज संघर्ष समिति कर्मचारियों द्वारा शनिवार से कार्य का बहिष्कार कर वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। कर्मचारियों द्वारा 30 जनवरी 2021 को कश्मीर सिंह पहाड़िया की अध्यक्षता में धरना शुरू किया गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जिला प्रशासन अनूपगढ़ द्वारा राज० रोडवेज अनूपगढ़ बस स्टैण्ड से लोकपरिवहन वाहनों का जबरदस्ती संचालन करवाने की हठधर्मिता की जा रही है। उसी क्रम में पूरे बीकानेर संभाग के रोडवेज कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर राज रोडवेज वाहनों का संचालन बन्द कर दिया गया है, इसी कारण पूर्व की तरह शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनूपगढ़ आगार में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उनके समर्थन में हनुमानगढ़ आगार के कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार कर वाहन संचालन बन्द रखकर आन्दोलन पर उतर चुके हैं। हनुमानगढ़ आगार ने भी लोकपरिवहन वाहनों को लेकर समस्या पैदा हो रही है। प्रा० परिवहन प्राधिकार बीकानेर द्वारा राज रोडवेज व लोकपरिवहन की जो रावतसर से गंगानगर मार्ग व रावतसर से भादरा मार्ग की जो संवक्त समय सारणी बनाई गई है वह बिना किसी सहमति के एकतरफा बनाई गई है। जिससे राज रोडवेज को हानि के साथ-साथ वाहन संचालित करने में परेशानी आ रही है। इसी कारण राज० रोडवेज कर्मचारियों व लोकपरिवहन वाहनों के बीच विवाद उत्पन्न होकर दिन-प्रतिदिन लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है।
प्रत्येक पुलिस थानों में रोजाना के एक-दो मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। इसी वजह से पुलिस प्रशासन भी परेशान है संयुक्त समय सारणी विवाद की सूचना पूर्व में भी आप श्रीमान जी को दी जा चुकी है। कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अनूपगढ़ आगार की समस्या व हनुमानगढ़ की समय सारणी की समस्या का जल्दी से जल्दी निपटारा करवाने की मांग की है। शनिवार को धरने पर 60 कर्मचारियों ने अनूपगढ़ आगार के समर्थन में हनुमानगढ़ आगार के कर्मचारियों ने लोक परिवहन वाहन की खामियों एवं गुंडागर्दी के विरोध धरना दिया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होगा ओर आगार के बस स्टैंड पर होने वाले लोग परिवहन के कब्जे को हटाकर 2 किलोमीटर की दूरी पर नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा और रोडवेज बसों का संचालन बंद रहेगा। इस मौके पर नायब सिंह ,सत्यवीर गोस्वामी, पृथ्वी महला, देवदत्त स्वामी, दुलीचंद, रणजीत सिंह ,विजय सोनी, सुनील सहारण, राकेश मुंड, कश्मीर सिंह, लखवीर सिंह, पूर्ण सिंह ,रंजीत बागड़ी, गुरचरण सिंह, शकुंतला सहित सभी चालक एवं परिचालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।