10 दिसंबर से पट्टा कार्य अभियान का बहिष्कार

0
591

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 39 पंचायतों में सरकार की वादाखिलाफी के चलते ग्राम विकास अधिकारी /सचिव प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टा बनाने में सहयोग नहीं करेंगे शाहपुरा पंचायत समिति में मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के प्रमुख शासन सचिव, सचिव एवं मंत्री को ज्ञापन दिया एवं 2 माह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा किए गए वादे पूर्ण नहीं होने पर विरोध स्वरूप पट्टा बनाने संबंधित कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में प्रदेश प्रतिनिधि सूरजकरण लड्ढा, ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रीलाल कोली ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी सांवरमल तिवारी अक्षय चौधरी भेरूलाल लक्षकार कालूराम कुमावत उम्मेद खान कायमखानी सुखपाल जाट और महेंद्र बेरवा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।