संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद-भीम गुलाबपुरा NH148D सेमला का बाड़िया चौराया सहित जिले में घुसने वाले सभी मार्ग को पुलिस प्रशासन ने सील कर रखा है। राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयासों के बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे। वही पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस दौरान लोगों के गैर-जरूरी आवागमन पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आते थे। जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। ऐसे में बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने तथा लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिये आसींद पुलिस सख्ती में है।148D हाईवे चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से आवागमन का कारण पूछा जा रहा था। साथ ही मूवमेंट पास की भी जांच की जा रही थी। मूवमेंट पास न दिखाने पर पुलिस द्वारा कई वाहन चालकों को वापस भी भेजा गया। पुलिस द्वारा दवा व अन्य जरूरी सामान सप्लाई करने वाले वाहन चालकों से सामान के बिल भी देखे जा रहे थे। पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा ने भी कस्बे में लगाए गए नाकों की जांच की तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर दीवान सुरेंद्र सिंह, उगम लाल जाट,कांस्टेबल सुशील कुमार,मुकेश कुमार, विक्रम सिंह,सुरेंद्र सिंह,अध्यापक सांवरलाल सेन आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।