Good News: ATM और बैंक की लाइन में लगने के लिए ‘बुकमाई छोटू’ से बुक करें हेल्पर!

0
458

दिल्ली: जिन लोगों के पास वक्त नहीं उनके लिए एक‘बुक माई छोटू नाम की वेबसाइट लॉन्च की गई थी जिसका मकसद घंटे के हिसाब से आपकी जरूरत के लिए एक हैल्पर को भेजना, एक घंटे के 90 रुपए इसका चार्ज है, ये हैल्पर सर्विस घर की क्लीनिंग, शिफ्टिंग, बिजली पानी का बिल जमा और ऐसे ही कामों के लिए थी।

हाल ही में नोट बंदी के बाद ये सर्विस एक बाए फिर से चर्चा में है, नोटबंदी के बाद बैंक और एटीएम में लोगो की लंबी कतारे दिखाई दे रही हैं, ऐसे में वो लोग जो किसी मजबूरी या काम के चलते घंटो लाइन में नहीं लग पाते वो बुक माई छोटू की सर्विस को इस्तेमाल करके 90 रुपए पर घंटे के हिसाब से छोटू या हैल्पर को बुक कर रहे हैं ये छोटू बैंक या एटीएम की लाइन में आपकी जगह लग रहे हैं और आपके नंबर आने से कुछ देर पहले आपको कॉल कर देंगे।

ये हैल्पर बैंक या एटीएम के अंदर नहीं जाएंगे सिर्फ बाहर आपकी जगह लाइन में 90 रुपए पर घंटे के हिसाब से खड़े रहेंगे। कंपनी के फाउंडर का कहना है पहले लोग घरो की जरुरतों के लिए हमारे छोटू बुक करते थे लेकिन नोटबंदी के बाद बैंक और एटीएम की लाइन में लगने के लिए काफी बुकिंग हो रही है, अपने हेल्पर्स का नाम छोटू रखने की पीछे वजह है कि नाम से ही समझ आ जाए कि ये हैल्पर सर्विस है।

कंपनी के फाउंडर का कहना है कि अपने हैपलर्स छोटू का प्रॉपर वैरीफिकेशन भी कराया जाता है ताकि कस्टमर्स का ट्रस्ट बना रहे और नोटबंदी में कम पैसो में जनता को हेल्पर्स मुहैया करा कर ये सरकार के काम में मदद कर रहे हैं। आपको बता दें यह सर्विस केवल दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए ही है।