हनुमानगढ़। निकट गांव चकज्वाला सिंह वाला के सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद सागर गुर्जर व गौतम स्वामी, समाजसेवी रविन्द्र सरपंच, सुखमन्द्र सिंह, लीलाधर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधानाचार्य गुरदर्शन सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नर्सरी विंग की नई पाठशाला का उद्धाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के तहत 50 बच्चों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। बच्चे पुस्तके पाकर बेहद प्रसन्न नजर आये। अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार की योजनान्तर्गत प्रत्येक राजकीय विद्यालय पुस्तके वितरण हो रही है, इससे बच्चे के शिक्षा स्तर में तो सुधार होगा, साथ ही बच्चों में नई जागृति भी आयेगी। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी लीलाधर चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।