जयपुर: शुक्रवार को पूरी राजधानी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खबर मिली कि वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में बम पाया गया है। बम की इस सूचना पर पुलिस तक के हाथ-पांव फूल गए। खबर मिलते ही पुलिस के साथ ही बम निरोधी दस्ता, ज़िला प्रशासन, मेडिकल टीम और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंच गए। लोगों से भरे इस मॉल की सभी शो-रूमों को बंद करवाकर सभी स्टाफकर्मियों और यहां पहुंचे लोगों को बाहर निकलवाया गया।
पुलिस और बम निरोधी दस्ते ने मॉल को चारों तरफ से अपने कब्ज़े में लेकर सघन जांच अभियान शुरू किया। इस बीच मॉल के बाहर मौजूद लोगों में हड़कंप की स्थिति मची रही। लोग अपने परिचितों को इस बारे में फोन पर सूचना देने लग गए। कई तो इस वाकये को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नज़र आये।
सभी लोगों में तब सांस में सांस आई जब उनको ये पता लगा कि ये कवायद ज़िला प्रशासन की ओर से किये गए मॉक ड्रिल का हिस्सा थीं।
गौरतलब है कि गत दिनों पुलिस कमिश्नरेट में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन किया था। जिसमें जोरावर सिंह गेट तक एक मॉडल कर पुलिस कार रिस्पांस टाइम एवं वीवीआईपी मूवमेंट का समय चेक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी भी आतंकवादी गतिविधि से निपटने के लिए समय-समय पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल कर रिस्पांस टाइम चेक कर रही है।
इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- विश्वविद्यालयों में अब हर तीसरे साल बदलेंगे सिलेबस
- PM मोदी और CM योगी 28 मार्च से पांच अप्रैल तक नहीं खाएंगे अन्न
- अब फ्री में बन सकते हैं Jio Prime के मेंबर, जानिए कैसे
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)