सलमान खान के भाई अरबाज ने कबूली सट्टेबाजी की बात, खोले और भी IPL मैच के राज

666

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान आईपीएल मैचों के दौरान हुई सट्टेबाजी में फंस गए है। अरबाज ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने मैच के दौरान सट्टा लगाया था। जिसमे वह 2.8 करोड़ रूपये हार गए। इसके साथ उन्होंने ये भी कबूला कि कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान के साथ उनके रिश्ते हैं और दोनों एक-दूसरे को पिछले 5 साल से जानते हैं।

आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आने और समन मिलने के बाद अरबाज खान पूछताछ के लिए शनिवार को ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह कबूल कर लिया कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की। अरबाज खान अपने भाई सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पेशी के लिए पहुंचे थे।

कोर्ट जाने से पहले सलमान से मिले अरबाज:
ये सभी जानते हैं कि सलमान खान अपने परिवार पर कोई आंच नहीं आने देते। ऐसा ही उन्होंने अब किया। अरबाज को कोर्ट जाने से पहले उन्होंने अपने भाई को घर बुलाया उनसे मिले और कई बातें की। सूत्रों के अनुसार, अरबाज का केस सलमान की लीगल टीम देख रही है। खबरों की मानी तो अरबाज को इस पूरी घटना का आरोपी नहीं माना गया है। केवल पूछताछ और जरूरी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने उन्हें समन दिया है। हालांकि अभी तक मामले की जांच चल रही है आगे क्या होता ये मालूम चल ही जाएगा।

arbaj and sonu

सबसे बड़ा बुकी है सोनू जालान:
पुलिस को इंटरनैशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज ने इस साल आईपीएल में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था। 41 साल के सोनू जालान को मंगलवार को तब गिरफ्तार किया गया जब वह कल्याण सेशंस कोर्ट में पेशी पर आए अपने एक सहयोगी को दिलासा देने के लिए कोर्ट परिसर में आया था।

सोनू जालान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चलाता है और उसकी गतिविधियां पूरे भारतीय उपमहाद्वीप तक फैली हैं। पुलिस इन्स्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोनू जालान का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं