पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में लगाया रक्त जांच शिविर, रियायती दरों पर होगी कोरोना मरीजो की विभिन्न जांचे

254
हनुमानगढ़।पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की 30 पुण्यतिथि के उपलक्ष में शुक्रवार यूटन कांग्रेस द्वारा टाउन जंक्शन रोड पर स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में रक्त जांच महाशिविर का आयोजन किया गया।शिविर की शुरुवात यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की।यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने बताया कि राष्ठीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूथ कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी में पीड़ित आमजन की सहायतार्थ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करवाये जा रहे है जिससे कि वैश्विक महामारी से पीड़ित आमजन को राहत दिलवाई जा सके।उन्होंने बताया क उक्त शिविर 31 मई तक चलेगा।शिविर में कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों की सीबीसी,सीआरपी,सीपीआर,डीडाइमर, एचआरसिटी आदि महंगी जांचे रियायती दरों पर की जाएंगी।कुलड़िया ने बताया कि उक्त जांचे बाजार से आधे से भी कम दरो पर की जाएंगी ओर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति जो जांच का खर्च नही दे सकते उनकी जांचे निशुल्क की जायेगा जिसका खर्च जिसका खर्च यूथ कांग्रेस वहन करेगी।कुलड़िया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में यूथ कांग्रेस द्वारा 31 मई तक तहसील स्तर पर पीएचसी, सीएचसी केंद्रों का सेनेटाइजर, ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क,सेनेटाइजर का वितरण व जरूरतमंद लोगों को राशन कीटो का वितरण जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि जांच शिविर में 21 से 31 मई तक सुबह 9 से 12 बजे तक रियायती दरों पर जांचे की जाएंगी शुक्रवार 15 लोगो की जांच रियायती दरों पर की गई।शिविर में  डॉ संदीप कौर,डॉ नवदीप कौर,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक कुलड़िया,लोकेंद्रसिंह,अभिषेक,  सूर्यकांत झाझड़िया,संजय भादू,रवि चौधरी,सुधीर धारणिया, संदेश बिश्नोई,सोरभ भादू,रुपेंद्र चौहान, आशीष कुमार, सहदेव,अमित बिश्नोई आदि मौजूद
थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।