संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा डेंगू रोगियों के लिए समय पर प्लेट्लेट्स उपलब्ध कराने के लिए रक्तदाताओ को जागरूक किया जा रहा है एवं निश्चित अन्तरालके नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि डेंगू रोगियों को समय पर प्लेट्लेट्स उपलब्ध हो सके । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्था के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने निजी चिकित्सालय में एडमिट रोगी के लिए एसडीपी की आवश्यकता होने पर तत्काल महात्मा ग़ांधी चिकित्सालय पहुचकर प्लेट्लेट्स दान किया । डेंगू रोगियों के प्लेट्लेट्स की पूर्ति के लिए महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा ताकि रोगियों को समय पर प्लेट्लेट्स उपलब्ध हो सके । एसडीपी की प्रक्रिया डॉ. अंकुर गुप्ता एवं नेमीचंद जैन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । संस्था द्वारा ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।